Thursday 15 August 2013


आज़ादी का सही मतलब तलाशिये 
हम आज़ाद है ये कहना काफी नहीं 
आज़ादी की कीमत पहचानिए 
गुलामी मिली तो दम घुटने का मतलब जाना 
चलती सांसों का मोल जानिए 
दोषारोपण एक दूसरे पर कब तक 
अपनी ज़िम्मेदारी समझ खुद मोर्चा संभालिये 
हम आज़ाद है दम भरिये 
कब तक रह पाएंगे विचार करिये 
देश को हम चला रहे ये हमारा हक 
अपनी वोट शक्ति का सही इस्तेमाल करिए 
सिर्फ धन दौलत रुतबे से नहीं 
अपनी सोच से अपना कद ऊँचा रखिये 
पीछे धकेलने वाले बहुत है मगर 
हाथ बढ़ा कर भटके को राह बताना सीखिए 
खुद में ज़ज्बा हौसला कर गुजारी का प्रबल रहे 
बीच भंवर से डूबती नैया भी खींच पाओगे 
आज़ादी शब्दों में किताबों में बाज़ारों में बिकते तिरंगे से नहीं 
अपनी सोच से मेहनत के ओज से तरक्की के छोंक से मिलेगी दोस्तों 
आज़ादी का सही मतलब तलाशिये दोस्तों…….

1 comment:

  1. बिल्कुल सही...
    हमें खुद ही आज़ादी का सही मतलब खोजना होगा।तभी हमारा देश तरक्की कर पायेगा।

    ReplyDelete