Tuesday, 26 March 2013

मनाओ खुशियाँ अपनों के साथ ,मिल कर रहो सब के साथ 

रंग है कई तो रिश्ते भी कई रखो ,निभाओ सभी ईमानदारी के साथ 

है दिन ये बहुत मिलनसार वाला बाटो प्यार सब के साथ 

खाओ पियो ओरो के घर -बार , अपनी खुशी उनके साथ
कभी रंजिश जो किसी ने रखी ,छोड़ो भूलो सब पकड़ो उसके हाथ
होली नाम रंगों का ही नहीं एक सार डुबो ले जो ऐसा ये खुशियों का घाट
अपने दिल -दरवाज़े खोल कर रखो देखो मिल जाये कोई बिछड़ा यार
इस होली खुशियाँ हो अपार आप सभी को प्यार भरा

होली का ये त्यौहार मुबारक बहुत सारी दुआओं के साथ .........

No comments:

Post a Comment